- *होम लोन क्या है?
"अपना घर, सपनो का घर."
> होम लोन यानी कोई भी व्यक्ति अपना घर खरीदने या बनवाने के लिए अफोर्डेबल कंपनी या कोई बैंक से ऋण लेता है तो उसे होम लोन कहा जाता है.
* होम लोन के प्रकार क्या है?
>गृह ऋण (होम लोन):
ये लोन उसको मिल सकती है जो कोई भी व्यक्ति डेवलपर या फिर कोई कॉन्टैक्टर नया घर बना कर बेच रहा हो उससे से घर खरीद ने के लिए ऋण दिया जाता हो।
> पुनविर्कीय ऋण (रीसेल लोन):
ये लोन उसको मिल सकती है जो कोई घर पहले से ही बना बनाया हो और किसी और व्यक्ति के पास हो वो घर खरीदने के लिए जो ऋण दिया जाता हो।
> निर्माण ऋण (कंस्ट्रक्शन लोन) :
ये लोन उसको मिल सकती है जो कोई व्यक्ति के पास अपनी खुदकी जमीन हो और उसपे वो रहने के लिए घर बना रहा हो तो उसे ये ऋण दिया जाता है।
> नवीनीकरण ऋण (रेनोवेशन लोन):
ये लोन उस व्यक्ति को दिया जाता है जो पहले से उसका घर है पर वो घर रहने लायक नही है और उस घर की स्थिति खराब हो गई हो तो पुराना घर गिरा के नया बनाने के लिए जो ऋण दिया जाता हो।
> घर विस्तार ऋण (एक्सटेंशन लोन):
ये लोन उस व्यक्ति को दिया जाता है जो उसके पास पहले से ही घर है पर उसी घर को थोड़ा बड़ा करने के लिए दिया जाता ऋण (For ex. उसके पास जो घर है वो ग्राउंड फ्लोर का है पर उसको बढ़ा के वो घर के ऊपर फर्स्ट फ्लोर लेना चाहता हो)।
तो ये थे होम लोन के प्रकार।
0 Comments